Last modified on 24 नवम्बर 2020, at 00:11

अशेष श्रीवास्तव / परिचय

{KKGlobal}}

21 अगस्त 1962 को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जन्मे अशेष श्रीवास्तव जी की प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा मॉडल स्कूल भोपाल में हुई है. वे श्री गोविंदराम सेकसरिआ इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (एस.जी.एस.आइ.टी.एस.) इंदौर से 1984 में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक हैं। वर्तमान में वे पवन ऊर्जा के क्षेत्र में देश की प्रतिष्ठित परामर्शदात्री कंपनी कंसोलिडेटेड एनर्जी कंसल्टैंट्स लिमिटेड, भोपाल में कार्यकारी निर्देशक के पद पर कार्यरत हैं।
बचपन से ही उन्हें हिंदी साहित्य में रूचि रही है। स्कूल एवं कॉलेज के दौरान यदा कदा उनका लेखन चलता रहा। पिछले कुछ वर्षों से उन्होंने नियमित तौर पर कवितायेँ लिखनी प्रारम्भ की जो फेसबुक और व्हाट्सएप्प पर लोगों द्वारा काफी सराही गयीं। 2016 से 2018 के दौरान उनकी लिखी हुई 70 कविताओं का संग्रह मंथन के रूप में आपके सामने है।
उम्मीद है आपको ये संग्रह पसंद आएगा।