Last modified on 18 मई 2023, at 00:25

अश्वमेधी घोड़ा / कमल जीत चौधरी

तुम्हें पेड़ से हवा नहीं
लकड़ी चाहिए
नदी से पानी नहीं
रेत चाहिए
धरती से अन्न नहीं
महँगा पत्थर चाहिए
...

पक्षी मछली और साँप को भूनकर
घोंसले सीपी और बाम्बी पर
तुम अत्याधुनिक घर बना रहे हो
पेड़ नदी और पत्थर से
तुमने युद्ध छेड़ दिया है
पाताल धरती और अम्बर से —

तुम्हारा यह अश्वमेधी घोड़ा पानी कहाँ पीएगा ?