Last modified on 29 जुलाई 2019, at 23:45

असमंजस / ऋषभ देव शर्मा

मैंने रात से ज़िद की–
ठहर जा

कुछ घड़ी और।
और वह चली
गई
बिना ठहरे
कुछ घड़ी पहले।