Last modified on 21 मई 2011, at 04:32

अस्तित्त्व / नवनीत पाण्डे

अपने समय में मैं हूं
आलोचक नहीं मानते
उससे थोड़ा आगे हूं कि पीछे
इस पर भी मतभेद हैं
वे लगे हैं मेरी सच्चाइयों के
छिलके उतारने में
गंथ से
आंखों में छलक आए हैं आंसू
फ़िर भी लगे हैं कि लगे हैं
बिना यह जाने कि
छिलका-छिलका होने पर भी
मैं वही रहूंगा, जो हूं
पूरे अस्तित्त्व के साथ
समय के भीतर भी-बाहर भी