मौन में जो गीत तुमने भर दिए थे
कभी गाए हुए बीते किसी युग में
वे पुरानी हड्डियों से निकल आए
फोड़ कनखे
नए युग के मौर बन कर