Last modified on 9 जनवरी 2011, at 19:15

अहं / केदारनाथ अग्रवाल

न द्वार खुला
न दीवार गिरी
हम
मन की मछली
मन के तालाब में मारते रहे
अहं का जाल
स्वयं को
छलने के लिए
पसारते रहे

रचनाकाल: १२-१०-१९७०