Last modified on 24 अप्रैल 2019, at 14:20

आँखों का झरना / बाल गंगाधर 'बागी'

कितनी आंखें टपकती रहीं रात भर
दरबदर आस बढ़ती रही आंख पर...

न उम्मीदों की गलियों में जाना कभी
बे सहारा हैं जो बुरे हालात पर
खिड़कियां झांकती चिलमनों की तरह
अधखुली आंख सी मेरी औकात पर
कितनी आंखें टपकती रहीं रात भर
दरबदर आस बढ़ती रही आंख पर...

जिनकी दमड़ी में कौड़ी नहीं दोस्तों
धूल खाते हैं वे पड़े फुटपाथ पर
गोलियों से जिन्हें नींद आती नहीं
उन अंतड़ियों में भूखों की बरसात पर
कितनी आंखें टपकती रहीं रात भर
दरबदर आस बढ़ती रही आंख पर...

कई कड़ियां हैं उलझी ग़रीबों के घर
सहम जायें हवायें जहाँ आह पर
कुछ लगामों पे बस दौड़ता रह गया
बस वही राहें आती रहीं पांव पर
कितनी आंखें टपकती रहीं रात भर
दरबदर आस बढ़ती रही आंख पर...

ज़मीं से उठो अपनी जगह नाप लो
ये मौसम सुहाना है बस आज भर
देखो ज़ालिम की आंखांे में गम है नहीं
नाप लो उसकी गर्दन को तलवार पर
कितनी आंखें टपकती रहीं रात भर
दरबदर आस बढ़ती रही आंख पर...