Last modified on 2 अगस्त 2013, at 13:06

आँखों में जमा कीच / शर्मिष्ठा पाण्डेय

आँखों में जमा कीच
आँखों में बेइंतिहा पानी जमा होने से था
बचपन में सुना था
नमक वाले पानी से सींचने से
पौधे जल जाते हैं
आँखों में जमा पानी भी
नमकीन था इसीलिए तो
ख्वाबों की पौध मुरझा गयी
ये नमक भी सिर्फ ज़ख्मों को
हरा रख सकता
पौधों को सपनों को नहीं
है ना?