Last modified on 3 अप्रैल 2010, at 15:03

आँखों में दफ़्न हैं / हरकीरत हकीर

इन आँखों में
दफ़्न हैं....
हजारों रंग मुहब्बत के

कभी फ़ुर्सत मिले
तो पढना इन्हें
फ़ासले कम हो जाएंगे....