Last modified on 4 जुलाई 2017, at 12:18

आँच प्रेम की / रंजना जायसवाल

मोम हूँ मैं
पल भर ही
अलग होती हूँ
तुमसे
आँच प्रेम की
पिघला कर
कर देती है एक
अगले ही पल
हमें