संध्या के पहले थी आई,
आँधी हहर हहर कर आई।
उसने चारों ओर उड़ाई,
धूल खूब ही देखो छाई।
धर अपना तब रूप भयंकर,
जाकर चढ़ी शहर के ऊपर।
ध्वजा-पताका तोड़ गिराया,
था लोगों ने जिन्हें सजाया।
फुलबाड़ी-बागों में धँसकर,
डाले तोड़ फूल-फल हँसकर।
कलमी आमों को टपकाया,
जिससे माली ने दुख पाया।
सड़कों पर से लड़के भागे,
मानों सोते से हों जागे।
बनियों ने दूकान बढ़ाई
चौंक पड़े कुंजड़े-हलवाई।
शहर छोड़ आगे वह पहुँची,
नहीं जरा भी मन में सकुची।
गँवई-गाँव खेत सब घेरा,
और किया उन पर निज डेरा।
छानी-छप्पर उड़ा बहाए,
पेड़ बहुत से तोड़ गिराए!
भागी तेजी से जाती थी,
अति प्रचंड हो हहराती थी!
अंधाधुंध देखकर भारी,
व्याकुल हुए सभी नर-नारी।
यही नहीं, पशु-पक्षी सारे,
भागे इधर-उधर हो न्यारे।
जिस प्रचंड गति से थी आई,
नहीं रही वैसी वह भाई।
सबका होता हाल यही है,
सच मानो कुछ झूठ नहीं है।
-बालसखा, मई 1923, 144-145