आंखें खोलते ही / हेमन्त शेष

आंखें खोलते ही

जैसा मिला यह संसार
था संदिग्ध
जाना जितना अपर्याप्त, न जाने जितना
बन्द होने तक आंखें
वह जानने लायक है

यह सोचते हुए ही मैंने जाना
बस कुछ असंदिग्ध -
और थोड़ा सा अनजाना

इस पृष्ठ को बेहतर बनाने में मदद करें!

Keep track of this page and all changes to it.