छोड़ो अब सपनों की बातें
बीत गई नींदों की रातें
याद रखो पर -
नींदों को नीलाम नहीं करना है
सपनों को बदनाम नहीं करना है !
बीते पल की धूमिल बातें
अब बिसराओ मेरे साथी,
सूरज अभिनंदन करता है
गले लगाओ मेरे साथी !
यदि बीते से प्रेम अधिक है
याद भाहीदों की तुम कर लो,
दे ा प्रेम की रजत रि म से
अपना अपना आंचल भर लो !
साँसों की सरगम ही
जीवन की पहचान नहीं है,
जीवन कर्मश्रेत्र है साथी
कोरा गान नहीं है !
मौत मारती है उनको ही
जो कायर दिल के होते हैं,
वीर नींद में भी जागते हैं
कायर जग कर भी सोते हैं !
आओ अब आपस में मिलकर
नव युग की कुछ बातें कर लो,
प्रेम की रजत रिमझिम से
अपना - अपना आंचल भर लो !