Last modified on 17 सितम्बर 2009, at 00:42

आए भी तो / दिविक रमेश

आए भी तो आए जाने की तरह आप
चलिए निभाने को, आए तो सही आप

आई हवा और गिरा कर चली गई
तनकीद जंगलों की मगर कर रहे हैं आप

वह तो हँसा के राह पे अपनी निकल गया
दुनिया की नज़र में मगर दीवाने बने आप

धमका के गए आप ही चौपाल में हमें
खतावार फिर भी हमें कह रहे हैं आप

अब किसको क्या कहें, कहने का फायदा?
अपने बनाए जाल पर जब मर मिटे हैं आप