Last modified on 11 मई 2018, at 09:50

आओ / रामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु’


141
आओ झगड़ें
सुलझाने को मिले
सात जनम ।
142
घर को भूले
देवालय जाकर
क्या है मिलना ।
143
बिटिया आई
गूँजी ॠचाएँ मेरे
सूने आँगन ।
144
पीर व नारी
युग -युग का रिश्ता
यही लाचारी
145
गंगा नहाना
अच्छा किसी दुखी को
गले लगाना ।
146
काशी या काबा
आँसुओं की जग में
एक ही भाषा ।