आओ नहाएँ
छत से फुहार झरे खड़े रहें आँख मींच
कभी कभी चुपके से देखें धुल रही धूल भरी पिंडलियों की
थके थके एक दूसरे को उघरे देखें
और न शरमाएँ
आओ
कुछ भीगने दो
भीगे केशों में सुगन्धि आ जाने दो
आह, चाहते क्या हैं, कट जाएँ पाप ?
हिश्त् । खड़े रहें, भौहों में ठंड पड़े
कड़े रहें, खड़े रहें
और निखर आएँ ।