Last modified on 8 सितम्बर 2010, at 16:39

आकार / गोबिन्द प्रसाद


कसमसाते हाथों के
बहुत क़रीब
लपटों में घिरा कोई आकार
रूठ कर चला गया
वह खोजना चाहता था
हर हथेली में समुद्र
समुद्र में चट्टान
चट्टान में सोया हुआ राग
राग में
बहती हुई मद्धिम आग
रगों में रंग भरती हुई जो फैल जाती
दिशाओं में गंध सी निराकार
लपटों में घिरा कोई आकार