Last modified on 18 जुलाई 2019, at 02:35

आकाशलीना / जीवनानंद दास

सुरंजना, न जाओ उस जगह तुम,
मत करो बात उस युवक से,
लौट आओ, सुरंजना:
नक्षत्रों की आग-भरी रुपहली रात को।

लौट आओ इस खेत पर, इस लहर के पास,
लौट आओ हृदय में मेरे;
दूर से ज़्यादा दूर -- और भी दूर
युवक के साथ न जाओ और।

क्या बात करनी उस...उस जन से
आकाश के पीछे और एक आकाश में,
मिट्टी-सी हो गईं तुम आज,
उसका प्रेम जहाँ घास बनकर आया है ।

सुरंजना
आज घास है तुम्हारा हृदय,
हवा के उस पार हवा,
आकाश के उस पार आकाश।

शिव किशोर तिवारी द्वारा मूल बांग्ला से अनूदित