Last modified on 10 अगस्त 2015, at 15:06

आकाश / रामकृष्‍ण पांडेय

पिछली बार
कब देखा था आकाश ?

आकाश की ओर
देखते हुए
सोचने लगता हूँ
कब देखा था आकाश
पिछली बार

धूप,
चाँद, सितारे
बादल, पंछी

कब देखा था आकाश
पिछली बार ?