Last modified on 17 फ़रवरी 2017, at 12:54

आकाश का एक्सरे / शिवबहादुर सिंह भदौरिया

धब्बे हैं-बादल
चितकबरे,
तालाब की प्लेट पर
आकाश का-
एक्सरे,
आँखों में रोशनी नहीं
यह बिम्ब कहाँ ठहरे?