Last modified on 1 दिसम्बर 2011, at 16:02

आकाश का ही है / नंदकिशोर आचार्य


नहीं, पेड़ का नहीं है आकार
न चट्टान या पर्वत-शिखर का है
वह आकाश का ही है
उन से उजागर है।

इसलिए शिल्पी ने तराशा है जो बुत
वह भी तो पत्थर की कहाँ
आकाश की लय है !

तब यह जो असीम में फैलती है
छोटी हथेली मेरी
वह भी क्या आकाश की ही है ?
कि उस का होना ही
आकाश की लय है !

तो फिर कहाँ जा कर पार है ?
क्योंकि हथेली पर भी हैं रेखाएँ
और वह आकाश उन का है।

(1976)