Last modified on 10 नवम्बर 2009, at 22:43

आकाश में घुलते-घुलते / उदयन वाजपेयी

आकाश में घुलते-घुलते
पूरी तरह ग़ायब हो गया
चन्द्रमा
अँधेरे में

खाली मकान में न जाने कब से
मेज़ के पीछे छिपा है एक बच्चा कि
कोई उसे खेल-खेल में ढूँढे

छत पर खड़ी हो वह देखती है
दूर मकान में चमकती एक खिड़की
और सोचती है :

विरह प्रेम का अनन्त है ।