Last modified on 17 सितम्बर 2011, at 23:17

आख़िरी ख़त / त्रिपुरारि कुमार शर्मा

एक साँस का टुकड़ा
एक लहू का कतरा

एक टूटी हुई धड़कन
एक अरमान की कतरन

एक दीद की ख़्वाहिश
एक बच्चे की गुज़ारिश

एक बुझती हुई आँख
एक जलती हुई राख

एक आवाज़ की कूह
एक नुची हुई रूह

एक बरसता हुआ मेह
एक बेकार-सी देह

एक सूखा हुआ आँसू
एक टूटा हुआ गेसू

एक दर्द का क़िस्सा
एक तन्हाई का हिस्सा

एक बेनूर-सी बज़्म
एक नन्ही-सी नज़्म

बाद मरने के मैं छोड़ जाऊँगा
हो सके तो सम्भाल कर रखना