Last modified on 29 अगस्त 2013, at 18:05

आखिरी प्रार्थना / रति सक्सेना

आखिरी वक्त
जब हौंठों पर जमे शब्दों पर
सोच बुझने लगेगी थक कर
तब
ना कोई शिकायत निकलेगी
ना कोई प्रार्थना

इस प्रार्थना को
क्यों ना उठा कर रख दूँ
आखिरी वक्त के लिए