Last modified on 23 जुलाई 2008, at 21:42

आग्रह / महेन्द्र भटनागर

आदमी को
मत करो मजबूर !
इतना कि
बेइंसाफ़ियों को झेलते

वह जानवर बन जाय !

या
बेइंतिहा
दर्द की अनुभूतियों को भोगते

वह खण्डहर बन जाय !

आदमी को
मत करो मज़बूर
इतना कि उसको
ज़िन्दगी
लगने लगे

चुभता हुआ
रिसता हुआ
नासूर !

आदमी को
मत करो
यों
इस क़दर मजबूर !