Last modified on 1 अप्रैल 2011, at 10:22

आग-1 / श्याम बिहारी श्यामल

पानी में
पर्वत में
चट्टान की छाती में

बादल में
हवा में
मौसम की मधुरिम पाती में

वह कौन है छुपा
बेंग बना
साँस दबाए
क्यों डरा-सहमा
इस तरह भयभीत ?