Last modified on 25 जुलाई 2009, at 16:45

आग (एक) / विष्णु नागर

मेरा सौदा
आग से है

पानी से
बुझने वाली आग से
मेरा सौदा पक्का है

हमदर्द न बताएँ
यह सौदा महंगा है।