Last modified on 23 जून 2019, at 01:40

आग तेज गुरसी की / राम सेंगर

चटकी हाँड़ी
आग तेज गुरसी की ।
गई ज़िन्दगी
रस्म रह गई
बस, मातमपुर्सी की ।

दूध राख में मिला
हिलकता शिशु
हम
खिड़की ।
नामशेष रह गई
उड़ी पिंजरा ले पिड़की ।

क्या बोलें
क्या करें बहस अब
पेट-पाँव-कुर्सी की ।

गई ज़िन्दगी
रस्म रह गई
बस, मातमपुर्सी की ।