Last modified on 7 जून 2014, at 17:50

आज का आदमी / सुशान्त सुप्रिय

मैं ढाई हाथ का आदमी हूँ
मेरा ढाई मील का 'ईगो' है
मेरा ढाई इंच का दिल है
दिल पर ढाई मन का बोझ है