Last modified on 13 मई 2018, at 23:37

आज के बाद / नईम

आज के बाद कल नहीं होगा,
प्रश्न टेढ़ा है, हल नहीं होगा।

वो जो अपनी पड़े हैं जेलों में
उनका घर-द्वार क्या कहीं होगा?

मात्र कहने से छूट जाए जो-
और कुछ हो, अमल नहीं होगा।

साँप यदि सभ्य हो गया हो तो
बात ये है, गरल नहीं होगा।

छोड़ आए हैं जिन ठिकानों को-
लौट पाना सरल नहीं होगा।

जिनके आकाश पेड़ से नीचे,
उनके डैनों में बल नहीं होगा।

हमने ऐसी क़लम लगाई है
फूल के बाद फल नहीं होगा।