Last modified on 18 मई 2020, at 20:12

आज भी देखा / सुरेन्द्र डी सोनी

बहुत-से तूफ़ानों को
देखा मैंने
तोड़ते हुए दम
क़लम की नोक पर

आज भी देखा
एक तूफ़ान
मरा पड़ा धरती पर

काग़ज़ बन गया
क़फ़न जिसका..!