घर में ‘पा-पा पैयाँ’ डोलें,
मधुर तोतली बोली बोलें।
कान पकड़कर ‘चाऊँ-माऊँ’,
पैरों पर हो ‘झू-झू पाऊँ’।
‘आटे-बाटे दही चटाके’,
तरह-तरह के खेल-तमाशे।
‘कानाबाती कुर्र’ करें हम,
हौआ से अब नही डरें हम।
खाते-पीते हैं मनमाना,
अजब-अटपटा गाते गाना।
हैं अपनी मर्जी के मालिक-
हम सब नन्हें-मुन्ने बालक।
[राष्ट्रीय सहारा (लखनऊ), 21 जुलाई 1998]