Last modified on 8 सितम्बर 2011, at 17:01

आतंक / हरीश बी० शर्मा


रोज फूटते रिकार्ड
आंकड़े छापते अखबार
हमले, बम-गोले
अपने बनते हथियार
तकाजा बेदर्दों का
बेकस परिवारों का
सहमा बाजार
डर, कुछ भी होने का
सवाल सुरक्षा का
गारंटी गार्डो की
कितने दरवाजे अलॉट हुए हैं
यमराज को
जाने कहां से निकल आए
मांग ले जीन का हिसाब।