Last modified on 31 जनवरी 2014, at 00:21

आते हैं आने वाले / उत्‍तमराव क्षीरसागर

ये दुनि‍या है
आते हैं आनेवाले
जाते हैं जानेवाले,

सेतु नहीं है
फिर भी
इस पार से उस पार तक
उस पार से इस पार तक

 आते हैं आने वाले......

                                   -1997 ई0