Last modified on 21 मार्च 2011, at 13:13

आत्मन्‌ के गाए कुछ गीत (सोना) / प्रकाश

बहुत समय बाद एक समय थककर
आत्मन्‌ सो गया
सोने में पूरा डूबकर वह अपने में बुदबुदाया-
यह शराब कुछ ठीक नहीं...
कि उसकी नींद के तल से सिर उठाकर
एक सजग रोशनी बोली-
यह तुम्हारी वही पुरानी होश की शराब है !