Last modified on 9 जनवरी 2011, at 09:27

आत्मबोध / केदारनाथ अग्रवाल

मैं लीन राम में राम लीन हैं, मुझमें
वही ब्रह्म है, मुझमें जो है उनमें॥

रचनाकाल: अक्तूबर १९५९