आत्महत्याओं का स्थगन / पराग पावन

अपने वक़्त की असहनीय कारगुज़ारियों पर
शिकायतों का पत्थर फेंककर
मृत्यु के निमंत्रण को जायज़ नहीं ठहराया जा सकता

हम दुनिया को
इतने ख़तरनाक हाथों में नहीं छोड़ सकते
हमें अपनी-अपनी आत्महत्याएँ स्थगित कर देनी चाहिए ।

इस पृष्ठ को बेहतर बनाने में मदद करें!

Keep track of this page and all changes to it.