Last modified on 19 सितम्बर 2011, at 12:09

आत्मा के गर्भ में / नंदकिशोर आचार्य


चारों खूँट फैला
तप रहा मरूथल
आवें की तरह भीतर ही भीतर
क्या पकाता है ?

बोलो, तुम्हीं कुछ बोलो,
प्रजापति !

मेरी आत्मा के गर्भ में
क्या धर दिया पकने
मेरे ही पसार के चाक पर घड़ कर ?
ये आवाँ कभी तो खोलो,
प्रजापति !
मुझ में कभी तो हो लो !

(1982)