Last modified on 9 जनवरी 2011, at 14:46

आत्मिक प्रकाश / केदारनाथ अग्रवाल

प्रकाश
और प्रकाश
सुबह से शाम तक
और
प्रकाश
सूरज का दिया
जहान को मिला
मगर आत्मिक प्रकाश
इंसान को मिला
जो न सूर्य को मिला
न चाँद को मिला
न आग को
आदमी ने इसे तब
अतीत को दिया
भविष्य को दिया
वर्तमान को दिया

रचनाकाल: ११-११-१९६७