Last modified on 5 मार्च 2011, at 11:52

आत्म अनात्म / भवानीप्रसाद मिश्र

समझ में आ जाना
कुछ नहीं है

भीतर समझ लेने के बाद
एक बेचैनी होनी चाहिए
कि समझ

कितना जोड़ रही है
हमें दूसरों से

वह दूसरा
फूल कहो कविता कहो
पेड़ कहो फल कहो

असल कहो बीज कहो
आख़िरकार
आदमी है !