Last modified on 7 जुलाई 2013, at 10:49

आदतन मोची की निगाह / हेमन्त शेष

आदतन मोची की निगाह
सबसे पहले पड़ती है
हरेक के जूतों पर

नाई की खोपड़ियों पर
और कवि की कहां ?

इसका जवाब देती है -
उसकी अच्छी या बुरी कविता !