Last modified on 9 जनवरी 2011, at 15:28

आदमी-एक / केदारनाथ अग्रवाल

आदमी देखते हैं
अपनी दिशाओं के दर्पण में
दौड़ते आ रहे कल को
कायर निकम्मे डरते हैं
इस आ रहे कल से बचने के लिए

रचनाकाल: २७-०७-१९६९