Last modified on 26 दिसम्बर 2009, at 20:41

आदमी / ओ पवित्र नदी / केशव

आदमियों की बस्ती में भी
आदमी की तलाश है
यह कैसा
अविश्वास है

बनत्ते-बनते जिसके

कितना कुछ निचुड़ जाता है
और टूटते वक्त
बस कहीं से भी कुछ
नमालूम सा
उखड जाता है

फिर दुख का अंधड़
वृक्ष की तरह फैलते आदमी को
झकझोरता है
टहनी-टहनी
पत्ता-पत्ता
बस यहीं
आदमी को
उसका आत्मविश्वास पुकारता है
जिसे वह
अंधड़ से गुज़रकर स्वीकारता है