आदमी घास इस तरह नहीं खाता
जैसे वह जानवर हो
वह पहले घास की रोटी बनाता है
फिर उसे नमक के साथ खाता है
वह पत्थर भी खा सकता है
लेकिन उसकी रोटी नहीं बनाई जा सकती
और आदमी को रोटी इतनी प्रिय है
कि उसे सबकुछ खिला दो
मगर रोटी नहीं खिलाओ तो षिकायत करता है
कि देखो उन्हें, उन्होंने तो भैया,
हमें उस दिन रोटी तक को नहीं पूछा था!