Last modified on 12 जनवरी 2011, at 13:35

आदि-अंत / नवनीता देवसेन

मेरे अलावा और कौन है तुम्हारा?
उसने कहा- नीला आसमान।
आसमान के अलावा और कौन है तुम्हारा?
उसने कहा- हरियाले धान।
धान के अलावा और कौन है?
- गेरुई नदी।
नदी के बाद?
- पंचवटी।
पंचवटी के अलावा?
- सुनहले हिरण।
हिरणों के बाद?
- तूफ़ान।
तूफ़ान के अलावा?
- अशोक कानन।
अशोक कानन के अलावा और कौन है तुम्हारा?
- काली मिट्टी।
काली मिट्टी के बाद?
- तुम हो ना!


मूल बंगला से अनुवाद : उत्पल बैनर्जी