Last modified on 14 जनवरी 2022, at 13:24

आदेश (हिन्दी) / सुमन पोखरेल

आदेश दर आदेश सुनाई देता ही रहता है
नीचे रहने पे ।

दायीं तरफ मत मुड़ना - बायीं करवट मत सोना ।
खुकुरी साथ रखना ‍- हथियार को पास मत रखना ।
दरवाज़े, खिड़कियाँ खुला रखना - दरवाज़े पे ताला मार कर रखना ।
एक से ज़्यादा मिल कर मत चलना ‍- अकेला मत चलना ।
आँख खोल कर मत देखना - चौबीसों घंटे पहरा देना ।
भूखा मत रहना‍ - कुछ भी मत खाना ।
कपड़े मत पहनना - नंगा मत चलना ।

मुझे समझ नहीं आ रहा,
ये आदेश देनेवाले
सोच क्यों नहीं सकते ?


.......................................................
(नेपाली से कवि स्वयं द्वारा अनूदित)