Last modified on 4 नवम्बर 2020, at 22:33

आदेश / रामगोपाल 'रुद्र'

मन को, मीत, मनाओ रे।
सपने हैं, जो घेर रहे, अपने मन को समझाओ।

पौरुष तो निर्भय बढ़ता है,
भाग्य-पाठ वह कब पढ़ता है?
अपना पंथ आप गढ़ता है;
अपनी आप बनाओ।

राह चुनो अपनी अपने से,
क्या होगा केवल सपने से?
मुक्ति नहीं माला जपने से,
व्यर्थ न आयु गँवाओ।

एक मार्ग है और एक ही
वीरों की है अमर टेक भी,
पग पीछे क्यों हटें नेक भी!
साहस है? तो जाओ।