Last modified on 2 अप्रैल 2010, at 22:02

आधुनिक श्रमिक / राग तेलंग

कम्प्यूटर
चाय पीने नहीं जाता
छुट्टी नहीं करता
हड़ताल नहीं करता
सवाल नहीं करता
बहस नहीं करता
चुपचाप काम करता है
विरोध नहीं करता

यह सब सोचकर
कम्प्यूटर के सामने बैठा आदमी
कुछ विचार करता है
कम्प्यूटर के बारे में

फिर लौटता है
आदमी के ही पास
एक भयावह मौन से घबराकर
काम के बाद ।