Last modified on 30 नवम्बर 2008, at 19:14

आने वाले शब्द / हरभजन हलवारवी

जलते हुए सूरज से एक चिंगारी ले कर
मैंने भी अपने आंगन में आग जला ली है
इस आग में मुझे लगा देना है
तमाम पाए गए शब्दों और अर्थों का ईंधन
और इस चिंगारी को लपेट बना देना है

इस आग से कुछ आँच मिलेगी
आलोक का विश्वास जगेगा
हो जाएगी परख साथ ही
मेरे कुछ शब्दों और अर्थों की
और उनके संग किए
चेतन-अचेतन कर्मों की
झूठे शब्द-अर्थ जल जाएंगे
साँच की लौ और चमकेगी

शब्द पैदा होते, बातें करते और मर जाते हैं
अर्थों से अर्थों तक
एक प्रवाह चलता है

आज की अग्नि-परीक्षा में से
जो भी अर्थ जीवित निकलेगा
उसकी महिमा
मेरे अपने जन्म लेने वाले शब्द कहेंगे ।

मूल पंजाबी भाषा से अनुवाद :