आपकी शुभकामनाएँ साथ हैं
क्या हुआ गर कुछ बलाएँ साथ हैं
हारने का अर्थ यह भी जानिए
जीत की सम्भावनाएँ साथ हैं
इस अन्धेरे को फतह कर लेंगे हम
रोशनी की कुछ कथाएँ साथ हैं
मर ही जाता मैं शहर में बच गया
गाँव की शीतल हवाएँ साथ हैं
ये सफ़र अन्तिम हैं ख़ाली हाथ लोग
पर हज़ारों वासनाएँ साथ हैं